भारत देश!
आज भारत देश हमारा आज़ादी का 75वां साल (स्वतंत्रता दिवस)❤️मना रहा है। हमें भारत जैसे देश का *नागरिक होने पर गर्व होना चाहिए,बस यही नहीं हमें सबसे पहले उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद अमर जवानों को भी नमन 🙏🙏 करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आज़ादी दिलाने में अपने जान प्राण न्योछावर कर दिए, आज के समय में हमारा भारत देश सभी क्षेत्रों में जैसे विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी, आर्थिक, शिक्षा, साहित्य एवं खेलकुद में भी काफी उचय्यियो पर अपना परचम लहरहा हैं। चंद्रयान 2 की सफलता अथवा टोक्यो ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रखा है। आख़िर क्यों न जिस देश के पास मिसाइल मैन (अब्दुल कलाम) ,अटल बिहारी बाजपेई, एवं स्वतंत्रता सेनायियो जैसे महात्मा गाँधी,भगत सिंह,नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,चंद्र शेखर आजाद जैसे सैकड़ों अनमोल रत्न हो और उनके द्धारा दी गई कुर्बानी ,त्याग , तपस्या और बलिदान इस देश के लिए सोना से बढ़कर हैं।
ये भी सच है की देश आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी भ्रष्टाचार,अपराध एवं गरीबी जैसे समस्याओं से लड़ रहा है।
तो आईए हमसभी लोग मिलकर इस 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रण लेते है की भारत की इन सभी समस्याओं को खत्म कर उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों की सपने पूरे करेंगे और एकजुट होकर उज्वल भारत की कामना और निर्माण करेंगे।
यह वही देश हैं हमारा जहां सभी धर्म हिंदु,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी हैं भाई भाई वह भारत देश हमारा जहा रौशनी के त्यौहार से लेकर गुलालो की धमाल होती हैं🇮🇳🇮🇳।
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा! - नेताजी सुभाष चंद्र बोस
एक बार फ़िरसे उन सभी शहीद जवानों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को दिल से नमन 🙏🙏
आप सभी को साहित्य क्लब की ओर से आज़ादी के 75वीं साल (स्वतंत्रता दिवस) पर हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳🇮🇳।❤️❤️

PRAKASH CHANDRA